बुरहानपुर/25 फरवरी, 2022/-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री एन.पी. तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री आशुतोष शुक्ल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा सहारा बाल गृह का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित बच्चों को फल एवं मिठाई वितरित की गई। उपस्थित बच्चों को बच्चों से मैत्रीपूर्ण संबंध, मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य आदि विषयों पर आवश्यक जानकारी दी गई। श्री अतुल्य सराफ द्वारा बच्चों को बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायता की आवश्यकता हो तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपस्थित होकर सहायता प्राप्त कर सकते है। उपस्थित बच्चों से उनके रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य, शिक्षा से संबंधित जानकारी ली गई। बच्चों ने अतिथियों को अपना नृत्य-गान का प्रदर्शन किया। जिस पर अधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सहारा बाल गृह के संचालक श्री मुकेश दरबार द्वारा बाल गृह का निरीक्षण कराया गया। बालगृह के बच्चों को खेल-कूद सामग्री का प्रदाय कराई गई।
जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा शुक्रवार को वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में श्री आशुतोष शुक्ल एवं श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा उपस्थित जनसमूह को महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को विधिक सेवाएं योजना, विधिक सहायता, सलाह आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उक्त अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती रेखा भोंडवे, केस वर्कर श्रीमती पिंकी अनुप अहिरे श्री देवेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.