श्योपुर, 09 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में मूंझरी बांध निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा निर्देश दिये गये कि वन विभाग को मूंझरी बांध की 740 हेक्टयर भूमि के बदले 741 हेक्टयर राजस्व भूमि आंवटित कर दी गई है, जिस पर वन विभाग को काबिज कराने की कार्यवाही चल रही है। इस कार्यवाही को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। बैठक में डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सीएस चौहान, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री नवलकिशोर जाटव आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि 10 दिन की समय सीमा में वन विभाग को राजस्व भूमि पर काबिज कराने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। मूंझरी बांध परियोजना क्षेत्र में कोई आबादी स्थित नही है। इसके अलावा कोई विद्यालय एवं आंगनबाडी केन्द्र भी नही है।
बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता ने बताया कि परियोजना का टेण्डर प्रकाशन हेतु प्रमुख अभियंता भोपाल को प्रस्तुत कर दिया गया है। डैम एवं कैनाल निर्माण की लागत राशि 31938 लाख रूपयें है। परियोजना में 135 हेक्टयर निजी भूमि का अधिग्रहण आपसी सहमति से किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। वन विभाग को बदले में दी गई राजस्व भूमि पर वनीकरण के लिए 109.50 करोड की राशि का भुगतान किया जायेगा। योजना की प्रशासकीय स्वीकृति कुल 414.79 करोड प्राप्त हुई है।
उल्लेखनीय है कि मूंझरी बांध परियोजना से 11575 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी तथा 34 ग्रामो के कृषक लाभान्वित होगे। बांध की कुल लम्बाई 6 हजार 960 मीटर, जल भराव क्षमता 56.247 मिली घन मीटर है। परियोजना का कुल कैचमेंट एरिया 300.70 वर्ग किलोमीटर है।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.