पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने 03 फरवरी 2022 को बैहर में एक महिला के साथ हुई लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। जो कोई भी व्यक्ति इस घटना के आरोपियों की पुष्ट सूचना देगा और उनकी गिर फ्तारी में सहयोग देगा उसे 10 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। आरोपियों के संबंध में सूचना दूरभाष पर दी जा सकती है।उल्लेखनीय है कि मंजू उइके पति देवसिंह उइके जाति परधान निवासी कोहका बैहर 03 फरवरी 2022 को अपनी नानी शांतिबाई चौहान के साथ एसबीआई बैंक बैहर जाकर पेंशन का पैसा 20 हजार रूपये निकाली और नन्दू किराना दुकान में जाकर 05 हजार रूपये का सामान खरीदकर अपनी नानी को वहीं किराने की दुकान में बैठाकर थैला में रखे नगदी 15 हजार रूपये (100-100 रूपये की नोट) नानी शांति बाई की पासबुक, आधार कार्ड, पेनकार्ड लेकर करीबन 03.00 बजे चिकन खरीदने के लिये ऑटो लाईन तरफ से मटन मार्केट जा रही थी, जैसे ही वह मटन हाथ से छीन कर मोटर सायकल स्पीड चलाकर भाग गये। दोनों लड़के मास्क लगाये हुए थे, जिससे वह आरोपियों का चेहरा स्पष्ट नहीं देख पायी इस प्रकरण में र अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना बैहर में अप० कं० 35 / 2022 धारा 392, 34 ताहि० का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में अज्ञात आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के संबंध में हर संभव प्रयास किया गया किन्तु गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.