आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन 5 फरवरी तक आमंत्रित
Type Here to Get Search Results !

आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन 5 फरवरी तक आमंत्रित


खरगोन 03 फरवरी 2022। जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल 

एकेडमिक सोसायटी के अंतर्गत विशिष्ट आवासीय विद्यालयों एकलव्य आदर्श आवासीय 

विद्यालयकन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के लिये 

कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये विभागीय एपमीटास पोर्टल पर 5 फरवरी 2022 तक आवेदन 

आमंत्रित किये गये हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि प्रवेश पत्र 

डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि 20 फरवरी है तथा परीक्षा 27 फरवरी 2022 को 

प्रातः 1030 बजे से 1230 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 5वीं 

में अध्ययनरत जनजाति वर्गविषेष पिछड़ी जनजाति (भारियाबैगासहरिया) विमुक्त 

जनजातियांघुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे सभी बच्चे जिन्होंने उग्रवाद 

या कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया हैंवे प्रवेश के लिये आवेदन कर 

सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये http://www.tribal.mp.gov.in पर या कार्यालय 

सहायक आयुक्तजनजातीय कार्य विभाग खण्डवा में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा 
सकता है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------