दिव्य सुदर्शन क्रिया सीखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी आगे आई मंदसौर जिले के गढ़ी गांव में 500 महिलाओं ने सीखी श्री श्री की सुदर्शन क्रिया
Type Here to Get Search Results !

दिव्य सुदर्शन क्रिया सीखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी आगे आई मंदसौर जिले के गढ़ी गांव में 500 महिलाओं ने सीखी श्री श्री की सुदर्शन क्रिया



मंदसौर -जिले के गांव घसोई में पूज्यनीय गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का 7 दिवसीय महिला नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे सुदर्शन क्रिया योग प्राणायम, ध्यान और ज्ञान के द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया की वो में समाज किस प्रकार आगे आकर नेतृत्व करे और आत्मनिर्भर बने।समापन समारोह में लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया। आर्ट ऑफ लिविंग का प्रोग्राम करने के बाद महिलाओं की ऊर्जा और उत्साह की सराहना करते हुए म प्र शासन के केबिनेट मंत्री माननीय हरदीप सिंह डंग ने कहा कि आज आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से महिलाएं,योग, प्राणायाम, ध्यान और सुदर्शन क्रिया सीख रही है, साथ ही अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण भी ले रही है। अगर महिलाएं आगे बढ़ेगी तो देश का विकास भी होगा और महिलाएं अपने लिए और समाज के लिए कुछ कर पाएगी । मंत्री हरदीप सिंह डंग ने घोषणा की कि जो भी महिला मेरी विधान सभा क्षेत्र में आर्ट ऑफ लिविंग का प्रोग्राम कर स्व सहायता समूह चालु करेगी उन महिलाओं को समूह के संचालन हेतु 1000 रू वे अपनी निधि से आर्थिक सहायता देंगे। साथ ही जिला पंचायत प्रधान श्रीमती प्रियंका गोस्वामी और जनपद पंचायत सीतामऊ के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा भी महिलाओं और आर्ट ऑफ लिविंग को कई योजना की जानकारी और आर्ट ऑफ लिविंग परिवार को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण देने और योजनाओ का लाभ देने के लिए आश्वस्त किया ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन समाज का नेतृत्व करे।
 समापन समारोह में म प्र शासन के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग के अलावा प्रधान जिला पंचायत मन्दसौर श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, जनपद पंचायत सीतामऊ के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप सिंह , ग्राम पंचायत घसोई प्रधान प्रतिनिधि कु देवीदयाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुवासरा शामगढ़ और सीतामऊ श्री लाल सिंह, बलवंत सिंह और ओम प्रकाश परमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष जी एस पटेल, सुवासरा के मुख्य व्यवसायी राजेश मुण्या,घनश्याम धनोतिया, शरद उदिया, विरेंद्रकुमार जैन, अशोक धनोतिया, सत्यनारायण मुजावदिया, मोहन धनोतिया, ग्रामीण अंचल से पीरूलाल  धाकड़, परमानंद धाकड़, कमल सोनी, भेरू सिंह आंजना, घनश्याम पाटीदार, समरथमल जेन,कारू सिंह पटेल आदि गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आर्ट ऑफ लिविंग सदस्य उपस्थित रहे। उक्त सात दिवसीय प्रशिक्षण  आर्ट ऑफ लिविंग इंदौर की सीनियर शिक्षिका सुश्री रूचिपाल, श्रीमती आरती देव और सुमेर सिंह देवड़ा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग टीचर सुमेर सिंह देवड़ा ने किया और अंत में आभार दिनेश गुप्ता द्वारा किया गया।
 उक्त जानकारी आर्ट आफ लिविंग के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र धनोतिया ने  दी.





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------