आज का दिन सुखद समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार की मंशा -प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल बदनापुर, बाकड़ी, सागफाटा, माण्डवा के 59 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरित
Type Here to Get Search Results !

आज का दिन सुखद समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार की मंशा -प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल बदनापुर, बाकड़ी, सागफाटा, माण्डवा के 59 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरित



बुरहानपुर/7 फरवरी 2022/-ग्राम माण्डवा में पधारे पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कार्यक्रम में दिव्यांगों के समीप पहुँचकर उनका कुशल क्षेम पूछा तथा यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से उन्हें बस पास देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।
विदित है कि पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल बुरहानपुर जिले में दो दिवसीय प्रवास पर है। इस दौरान वे विभिन्न ग्रामों में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा जनसमस्या निवारण शिविरों में हिस्सा लेकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कर रहे है पात्र हितग्राहियों को योजनाओ से लाभान्वित कर रहे है।
इसी श्रृंखला में आज बुरहानपुर जिले के दूरस्थ अंचल ग्राम मांडवा में जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की उपस्थिति में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, वनमण्डलाधिकारी श्री प्रदीप मिश्र, मण्डी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, विधायक नेपानगर श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार की मंशा
कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की मंशानुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। जिससे कि उनके जीवन में समृद्धि और खुशहाली आये। सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणजनों से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की। कार्यक्रम अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी बारी-बारी से ग्रामीणों को संबोधित किया।
मंत्री श्री पटेल ने आश्वस्त किया कि सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर सरकार कार्य कर रही हैं। सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नेपानगर का विकास होगा तो जिले का विकास होगा।
विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण
मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्राम माण्डवा में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। उन्होंने स्टॉप डेम जीर्णोद्धार कार्य (रावत मोहल्ला) माण्डवा 2.86 (राशि लाख में), स्टॉप डेम जीर्णोद्धार कार्य (क्रमांक-2 नदी के पास) बाकड़ी 3.83 (राशि लाख में), स्टॉप डेम जीर्णोद्धार कार्य (मोसम नदी) बदनापुर 4.12 (राशि लाख में), स्टॉप डेम जीर्णोद्धार कार्य हेदरपुर 3.63 (राशि लाख में) के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया।
इसी प्रकार उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर दाहिन्दा 3.44 (राशि लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर अम्बाडा 3.44 (राशि लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर बाकड़ी 3.44 (राशि लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर सांईखेड़ा खुर्द 3.44 (राशि लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर डाभियाखेड़ा 3.44 (राशि लाख में) तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर बदनापुर 3.44 (राशि लाख में) के विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया।
ग्राम मांडवा में विभिन्न ग्रामों के 59 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे मिलें
ग्राम मांडवा में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने विभिन्न शासकीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया। उन्होंने इस दौरान 59 पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों, स्ट्रीट वेण्डर, लाड़ली लक्ष्मी योजना, दिव्यांगों को बस पास, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना इत्यादि योजनाओं का लाभ वितरण किया।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------