मैनपुरी करहल समेत मैनपुरी जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था। अब 10 मार्च को मतगणना होनी है। इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
मैनपुरी में विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रशासन काम में जुट गया है। मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मगणना से पहले इंतजाम कर लिए जाएंगे।
करहल समेत जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था। अब 10 मार्च को मतगणना होनी है। नवीन मंडी में ही मतगणना का कार्य होगा। मतदान के बाद ईवीएम भी नवीन मंडी में बनाए गए चार स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाई गई हैं। ऐसे में प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है।
कुल 14 टेबिल लगाई जाएंगी
मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 टेबिलें लगाई जाएंगी। हालांकि कोरोना को देखते हुए दो पंडालों में सात-सात टेबिलों के रूप में इनका विभाजन किया जाएगा। इस प्रकार चार विधानसभा क्षेत्रों मैनपुरी सदर, भोगांव, किशनी और करहल की मतगणना के लिए कुल 56 टेबिलें लगाई जाएंगी।
प्रत्येक टेबिल पर चार मतगणना कार्मिक मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने मतगणना के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। ड्यूटी लगाने के बाद उन्हें मतगणना का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि मतगणना के दौरान कोई समस्या न हो।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रहेगी आरओ की एक टेबिल
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आरओ की भी एक टेबिल लगाई जाएगी। इस पर आरओ और एआरओ मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे। इस प्रकार एक विधानसभा में आरओ की टेबिल को मिलाकर कुल 15 टेबिलें हो जाएंगी।
एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी मिश्र ने बताया कि मतगणना के लिए तैयारी की जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबिलें लगवाई जाएंगी। आरओ की टेबिल अलग से रहेगी। समय रहते सभी इंतजाम पूर्ण कर लिए जाएंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.