प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संपादित होने वाले कार्यों की समीक्षा पंचायत एवं
ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा की गई। जिसमें विदिशा जिले की
प्रगति आशातीत परिलीक्षित नहीं होने पर अप्रसन्नता जारी करते हुए उन्होंने आगामी वीसी
तक विदिशा जिले में 530 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पूर्ण कराए जाने का लक्ष्य तय किया
है।जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जिले को प्राप्त
प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य की पूर्ती हेतु विकासखण्डों का आवासों का लक्ष्य आवंटित
कर समयावधि में पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया है। तदानुसार सिरोंज एवं नटेरन में
क्रमशः 100-100, कुरवाई एवं विदिशा में 70-70, लटेरी में 90, ग्यारसपुर में 75 तथा बासौदा
में 25 आवास पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य तय किया गयसा है।
जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने नोडल अधिकारियों की बैठक आहुत
कर उन्हें निर्देश दिए हैं कि यदि प्रगति 70 प्रतिशत से कम दर्ज होती है तो संबंधित
नोडल अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों को स्थानीय
स्तर पर समीक्षा कर आवासों के लक्ष्यपूर्ती हेतु पहल करने के निर्देश दिए हैं।
अभ्युदय योजना अंतर्गत चयनित ग्रामों की गतिविधियों को चिन्हित करते हुए
डीपीआर 21 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि
डीपीआर नोडल मॉड्यूल अनुसार प्रदत्त किया जा सके। वर्ष 2021-22 में स्वीकृत आवासों में
मरम्मत आवासों की प्रथम किस्त जारी की गई है। 28 फरवरी की आवासों की प्रथम
किस्त जारी होगी। उनमें भारत सरकार द्वारा 60 प्रतिशत राशि प्रदत्त नहीं की जाएगी इस
प्रकार राज्य शासन द्वारा आवास की पूरी राशि वहन करनी पड़ेगी। इस संबंध में विभागीय
कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाए समस्त आवास स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण करते हुए
किस्त जारी कर दी जाए।डूब क्षेत्र में आने वाले आवासों को अन्य आवंटित क्षेत्रों में बनाए
जाने के संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से आवश्यक सहयोग प्राप्त कर
कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Please do not enter any spam link in the comment box.