होशंगाबाद/01,फरवरी,2022/ जिले में समस्त पंचायत भवनों का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन किया जाए। 15 वे वित्त आयोग की राशि से पंचायत भवनों का सुदृढ़ीकरण किया जाए। 28 फरवरी से पूर्व इन भवनों को क्रियाशील करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं परियोजना अधिकारी मनरेगा को दिए हैं। मंगलवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्य एवं विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि पंचायत भवन में सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के बैठने के लिए पृथक पृथक कक्ष हो तथा अतिथियों के विश्राम के लिए भी व्यवस्था की जाए। भवन में लाइब्रेरी कक्ष बनाएं , जिसमें रुचिकर किताबे रखें ताकि क्षेत्र के बच्चे उन्हें पढ़ सकें। भवन में एक टीवी अनिवार्य रूप से रखा जाए ताकि विभिन्न योजनाओं एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण को पंचायत स्तर पर अच्छे से देखा जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पंचायत भवन बनाया जाए । पंचायत भवन में बाउंड्रीवाल बनाएं और यहां तक जाने वाले पहुंच मार्ग को सुधारें। कलेक्टर श्री सिंह ने पंचायत भवन निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि मुहिम चलाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएं। बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर कार्ड बनाने की कार्रवाई करें। उन्होंने आयुष्मान योजना का दीवार लेखन सहित विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण तथा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में शासकीय राशि का दुरुपयोग ना हो यह सुनिश्चित करें। आवश्यकता के अनुरूप ही जिले में तालाबों के जीर्णोद्धार के कार्य स्वीकृत किए जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियम सहित सभी जनपद सीईओ एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.