होशंगाबाद/01,फरवरी,2022/ 2 फरवरी बुधवार को जिले में 15 से 17 वर्ष आयु के जिन बच्चों ने कोवेक्सीन का प्रथम डोज 28 दिन पहले लगवा लिया है उन्हें 58 स्कूली टीकाकरण केन्द्रों में कोवेक्सीन के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। ऐसे सभी हितग्राही प्रथम डोज के समय दिये मोबाइल नम्बर को केन्द्र पर बताकर सेकण्ड डोज लगवा सकते हैं।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बतया कि जिन केन्द्रों में 15 से 17 वर्ष के बच्चों को सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे उनमें होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल एसपीएम होशंगाबाद, सेन्ट्रल स्कूल एसपीएम, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल एसएनजी होशंगाबाद, शासकीय कन्या शाला होशंगाबाद, शासकीय स्कूल ग्वालटोली, प्रेरणा कान्वेन्ट स्कूल होशंगाबाद, शांति निकेतन स्कूल में 2 केन्द्र, सेन्ट चार्ल्स स्कूल रसूलिया में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल डोलरिया, शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल रायपुर,शासकीय स्कुल रोहना, शासकीय स्कुल मेहरागांव में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
बाबई ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई,शासकीय कन्या शाला बाबई, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बाबई में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउंड के बाजू में इटारसी, शासकीय गर्ल्स स्कूल पुरानी इटारसी, वर्धमान स्कूल इटारसी, शासकीय गर्ल्स स्कूल सूरजगंज इटारसी में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। केसला ब्लाक के अंतर्गत शासकिय केन्द्रीय विधालय आयुध निर्माण इटारसी, शासहाई स्कूल तरोंदा,हाई स्कूल बांदरी,उच्चतर माध्यमिक स्कूल सेमरीखुर्द, उच्चतर माध्यमिक स्कूल भरगदा, शा स्कूल सनखेडामें कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कपूरी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरधा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चांदौन, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पीपरपानी,प्राईवेट सेंट मेरी कान्वेट बनखेडी, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल बनखेडी, शासकीय कन्याशाला स्कूल बनखेडी,प्राईवेट सरस्वती विधा मंदिर बनखेडी में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आरएनए स्कूलपिपरिया,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, नवचेतना स्कूल पिपरिया, ज्ञानदीप निकेतन स्कूल हथवास, बेरशेवा इंटरनेशनल हायर सेकेण्डरी स्कूल पिपरिया, महेश कान्वेन्ट स्कूल पिपरिया , सीएचसी पचमढ़ी में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत प्राइवेट हायर सेकेण्डरी स्कूल सेंट पेट्रिक स्कूल सोहागपुर, शास हायर सेकेण्डरी स्कूल बालिका सोहागपुर, शास हायर सेकेण्डरी उत्कृष्ट स्कूल सोहागपुर, प्राईवेट हायर सेकेण्डरी जेनिथ मॉडल सोहागपुर, शास हायर सेकेण्डरी बालिका स्कूल शोभापुर, शास हायर सेकेण्डरी बालक स्कूल शोभापुर, शास हायर सेकेण्डरी स्कूल बालिका सेमरीहरचंद, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बालक सेमरीहरचंद, शा हायर सेंकेण्डरी स्कूल कामतीरंगपुर में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत शिवपुर टैगोर माडल पव्लिक स्कूल,शिवपुर नर्मदा शिशु विद्या मंदिर,सिवनी मालवा नर्मदा वेली ऐकेडमी हायर से स्कूल,बानापुरा जीवा ज्योति हायरसे स्कूल,सिवनी मालवा हायर से स्कूल कन्या शाला,सिवनी मालवा सेन्ट्रल स्कूल,सिवनी मालवा उत्कृष्ट हायर से स्कूल,बानापुरा नेहरु स्कूलमें कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
जिन केन्द्रों में 18 प्लस आयु वर्ग को सेकण्ड डोज तथा हैल्थ केयर व फ्रन्ट लाइन वर्करों के साथ साथ 60 प्लस आयु वाले को मार्बिड नागरिकों को कोविड डोज लगाये जायेंगे उनमें होशंगाबाद नगर के अंतर्गत एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी, बस स्टैण्ड, रैल्वे स्टेशन बाबई ब्लाक के अंतर्गत अम्बेडकर भवन बाबई ,इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेंड्स क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू में इटारसी में 2 केन्द्र,बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेडी में 2 केन्द्र, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आरएनए स्कूल. पिपरिया, सीएचसी पिपरिया, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी सोहागपुर में 2 केन्द्र,पीएचसी कामती, सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द सिवनी मालवा में सेकण्ड एवं प्रिकॉशन डोज लगाये जायेंगे। जिन नागरिकों ने कोवीशील्ड का पहला डोज 84 दिन पहले लगवा लिया है ऐसे हितग्राही अपील की जाती है कि वे उपरोक्त टीकाकरण केन्द्रो में प्रथम डोज के समय दिया गया मोबाइल नम्बर या पहचान पत्र ले जाकर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण करा लें।
Please do not enter any spam link in the comment box.