जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 फरवरी को
Type Here to Get Search Results !

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 फरवरी को



नर्मदापुरम/22,फरवरी,2022/ जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 25 फरवरी को प्रात: 11 बजे से नर्मदा महाविद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 18 से 35 वर्ष उम्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इच्छुक युवक-युवतियां 24 फरवरी को सायं 5 बजे तक https://forms.gle/exwMKV6du2JD3z576 लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कलेक्टर नर्मदा पुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के युवाओं से अपील की हैं की वह रोजगार मेले में शामिल हो रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करें।रोजगार मेले में वर्धमान बुधनीवेलस्पन इंडियाट्राईडेंट लिमिटेडजे.सी. एण्ड सन्स् सारू केबसक्सेस स्टेयरएलआईसी नर्मदापुरम्एम.आई.सी. जॉब वर्ल्ड शुभ फायनेंसयशस्वी एकेडमी फॉर टेलेन्ट एण्ड मैनेजमेंट नर्मदापुरम् एसबीआई लाइफ इंश्योरेंश नर्मदापुरम्नवकिसान बायोटेक भोपाल सहित अन्य कंपनियों द्वारा फील्ड एक्जीक्यूटिवटेक्निकल हेल्परप्रेस मशीन ऑपरेटरइलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / मोबाईल रिपेयर्समशीन ऑपरेटरसिक्योरिटी गार्डसुपरवाईजरसेल्समेनसेल्स रिप्रेसेन्टेटिवफिल्ड 

ऑफीसरऑटोमोबाईल्समैन्यूफेक्चरिंग यूनिटसेल्सअभिकर्ता आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।रोजगार मेले में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है जिनमें प्रायमरी से लेकर मिडिलहाई 

स्कूलहायर सेकेण्डरी,स्नातक, स्नातकोत्तर, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक डिप्लोमा वाले युवा भाग ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक को अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------