स्वच्छता के मापदंडो पर खरे उतरने वाले होटल, स्कूल, और कार्यालय हुए सम्मानित स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत सम्मानित हुए प्रतिष्ठान, मास्क ही जिंदगी अभियान के तहत किया जागरूक
Type Here to Get Search Results !

स्वच्छता के मापदंडो पर खरे उतरने वाले होटल, स्कूल, और कार्यालय हुए सम्मानित स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत सम्मानित हुए प्रतिष्ठान, मास्क ही जिंदगी अभियान के तहत किया जागरूक



खरगोन 15 फरवरी 2022। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत शहर में स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण के तहत होटल, हॉस्पिटल, स्कूल, कार्यालय, मोहल्ला समिति के साथ बाजारों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सोमवार को टाउन हॉल में आयोजित हुआ।  कार्यक्रम में निर्धारित स्वच्छता मापदंडो पर खरे उतरने वाले प्रतिष्ठानों को अतिथियों ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि कन्हैया कोठाने, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष परसराम चौहान, पूर्व पार्षद नंदा चौहान, नीला बाई सावले, समाज सेवी नीमा गौर, वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी अजीजुद्दीन शैख़, मनोज रघुवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका पटेल और स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते संस्था ओम साईं विजन के सदस्य मौजूद थे। 

एक पखवाडा चला सर्वेक्षण

सहयोगी संस्था ओम साईं विजन के मयूर राजपूत ने बताया कि स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण के अंतर्गत 28 जनवरी से 14 फरवरी तक प्रतिष्ठानों का सर्वे किया गया। इस सर्वेक्षण  में शहर के 200 से अधिक प्रतिष्ठानों ने अलग अलग केटेगिरी में भाग लिया।  अभियान के तहत सभी प्रतिष्ठानों के लिए अलग अलग स्वच्छता के मापदंड निर्धारित किये गए थे।  इसकी मॉनिटरिंग के लिए नपा द्वारा टीम गठित की गई थी। जिसमें प्रतिष्ठानों ने बेहतर प्रदर्शन कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।

मास्क ही है जिंदगी

  टाउन हॉल में हुए कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने  स्वच्छता सर्वेक्षण और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को जागरूक किया। नपा सीएमओ श्रीमती पटेल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर तैयारिया शुरू कर दी गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नपा द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ही है जिंदगी अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत नपा द्वारा  जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। स्वास्थ अधिकारी श्री चित्ते ने बताया कि शहर वासियों के बेहतर फीडबेक से ही नगर पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में बेहतर प्रदर्शन करेगा। वहीं सफाई संबंधी समस्या निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 14420 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में ओम साईं विजन के तोताराम नार्वेविकास जायसवालअनिकेत बडोलेअभिषेक आर्यपुष्पेन्द्र आलोने सहित नपा के वार्ड दरोगा व सफाई संरक्षक आदि मौजूद थ। े

यह रहे विजेता

स्वच्छ प्रतिष्ठान में प्रथम नक्षत्र होटलद्वितीय सुन्दरम होटल तथा तृतीय स्थान पर प्रेसिडेंट होटल रही। वहीे स्वच्छ हॉस्पिटलों में प्रथम विजय लक्ष्मीद्वितीय विराज हॉस्पिटलऔर तृतीय स्थान पर जिला अस्पताल खरगोन तथा स्वच्छ स्कूलों में प्रथम सेंट जूथ स्कूलद्वितीय गोकुलदास पब्लिक स्कूल और तृतीय महर्षि विद्या मंदिर रही। वहीं स्वच्छ कार्यालयों में  प्रथम कलेक्टर कार्यालय,  द्वितीय स्थान पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सब्जी मंडी और तृतीय स्थान पर पोस्ट आफिस ने प्राप्त किया। स्वच्छ मोहल्ला समितियों में प्रथम वंदना स्व सहायता समूहद्वितीय नंदा स्व सहायता समूह और तृतीय विवेक अपराजिता समूह ने प्राप्त किया। स्वच्छ मार्केट के अन्तर्गत प्रथम सराफा बाज़ारद्वितीय बस स्टैंड तथा राधावल्लभ मार्केट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------