वन विभाग के उड़नदस्ता ने मछुरदा से जब्त की 106 नग बीजा की चिरान
Type Here to Get Search Results !

वन विभाग के उड़नदस्ता ने मछुरदा से जब्त की 106 नग बीजा की चिरान

बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक श्री नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी, उत्तर(सामान्य) वनमण्डल बालाघाट एवं उप वनमंडलाधिकारी बैहर (सामान्य) के आदेशानुसार श्री धर्मेंद्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में श्री शिशुपाल गणवीर वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री विजयभान नागेश्वर, श्री तिलक सिंह राहंगडाले, श्री सौरभ यादव, श्री दिलीप पालेवार वनरक्षक, श्री सुखलाल मड़ावी, श्री संजय मरकाम स्थाईकर्मी एवं श्री शंभू यादव  तथा बिरसा दमोह वन परिक्षेत्र (सामान्य) का स्थानीय अमला द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2022 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम- मछुरदा में सर्च वारंट के तहत उदय पिता बुधराम मरावी के घर में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके घर में बीजा एवम सागौन प्रजाति के 32 नग एवं 74 नग कुल 106 नग 1.046 घनमीटर चिरान की जब्त की गई है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------