इस हेतु जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियों की है, जिसमें जिले के प्रत्येक आधार पंजीयन केन्द्र पर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एवं नागरिकों की सुविधा / सहायता हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जो इस अभियान को सफल बनाने एवं नागरिकों को सुविधा सहायता प्रदान करने हेतु उत्तरदायी होगे | इसके साथ-साथ जिले के कार्य की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर तक लाये जाने के लिए03 फरवरी 2022 को जिले के सभी आधार केन्द के संचालको/ऑपरेटर्स को विशोष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique identification Authority of India) के विशेषज्ञों श्रीं अवरार अहमद, प्रबंधक आधार सेवा केन्द्र, भोपाल, श्री निकेत दिवान, ,प्रबंधक, UIDAI नई दिल्ली एवं श्री बशर नवाज अली, सहायक प्रबंधक, UIDAI दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया । प्रशिक्षण में आपरेटर्स को त्रुटि रहित आधार पंजीयन अपडेशन एवं विशेष तौर पर अपवादिक पंजीयन/अपडेशन कार्य करने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया एवं आपरेटर्स की सभी संकायों का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस ने बताया कि आधार सुधार सप्ताह के दौरान तकनीकि समस्याओ एवं नागरिकों की समस्याओ के उचित समाधान हेतु 03 सदस्यी दल का गठन किया गया है जिनमें जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक,लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्री आनंद झेरवार एवं जिला प्रबंधक, CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) श्री पंकज सोनी, यह दल आवश्यक होने पर राज्य स्तर से समन्वय कर समस्याओं का निदान कराएंगे |
वर्तमान में जिले में लोक सेवा केन्द्रो, पोस्ट-ऑफिस, बैंक, आदिवासी विद्यालयों एवं चयनित शासकीय कार्यालयों में संचालित है । नागरिक जिले के किसी भी केन्द्र पर जाकर अपना नया आधार बनवा सकते हैं, अथवा आधार में दर्ज जानकारी अपडेट करा सकते हैं। इस हेतु आवेदक को UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा निर्धारित सहायक दस्तावेजो को अपने साथ मूल प्रति लानी होगी। इन दस्तावेजों को स्कैन करने के बाद नागरिक को मूल प्रति वापस कर दिया जायेगा। (फोटोकापी मान्य नहीं है)। नागरिकों को इस बात की जानकारी होना आवश्यक है कि केवल UIDAI द्वारा निर्धारित सहायक दस्तावेज (पहचान पत्र, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र एवं पते के प्रमाण) ही स्वीकृत होगे ।
बताया गया कि फोटो, बायोमेट्रिक, लिंग, मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी अपडेट कराने हेतु कोई भी दस्तावेज की आवश्यकता नही है।
पहचान पत्र के रूप मे 32 प्रकार के दस्तावेज, पते के प्रमाण के रूप में 45 प्रकार के दस्तावेज, संबंध के प्रमाण के रुप में 14 प्रकार के दस्तावेज, एवं जन्मतिथि के प्रमाण के 15 प्रकार के इस दस्तावेज UIDAI द्वारा स्वीकृत किये जाते है ।
नया आधार पंजीयन नागरिकों के लिए पूर्णत : निशुल्क है
जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस ने बताया कि बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट नि:शुल्क है, डेमोग्राफिक (नाम, पता, लिंग, मोबाइल, जन्मतिथि) मे से 01 या 01 से अधिक फील्ड अपडेट हेतु शुल्क 50/- रु. निर्धारित है। इसी प्रकार बायोमेट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगर प्रिंट, आयरिस) में से 01 या सभी फील्ड अपडेट हेतु निर्धारित शुल्क 100/- रु. है । यदि किसी केन्द्र द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क की मांग की जाती है तो वह इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1947 अथवा हेल्प @uidai.gov.in पर अथवा केन्द्र के नोडल से सीधे संपर्क कर सकते है ।
यह बात ध्यान योग्य है, कि नागरिक आधार कार्ड पर अपना नाम केवल दो बार, लिंग केवल एक बार तथा जन्मतिथि केवल एक बार ही अपडेट करा सकता है एवं इस प्रकार के अपडेट के लिए संगत सहायक दस्तावेज होना अनिवार्य है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि आधार कार्ड में कोई सुधार होना है या यदि आपने अपना आधार कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है तो आधार सुधार सप्ताह का लाभ उठाएं ।
Please do not enter any spam link in the comment box.