भोपाल  केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी को 20 लाख की रिश्वत दिए जाने के मामले में दिलीप बिल्डकॉन पर बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल सहित देशभर में नईदिल्ली, बंगलौर, कोचीन, गुडगांव आदि स्थानों पर छापे मारे गए। एनएचएआई के अधिकारी सहित निजी कंपनी के जीएम, ईडी और चार अन्य लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के भाई भी शामिल हैं। सभी ठिकानों पर छापे में करीब चार करोड़ रुपए की वसूली हुई है।

बताया जाता है कि एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी बंगलौर को 20 लाख रुपए की रिश्वत दिए जाने के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें मध्य प्रदेश के बड़े औद्योगिक घराने दिलीप बिल्डकॉन पर भी कार्रवाई की गई है। सीबीआई ने भोपाल सहित बंगलौर, नईदिल्ली, कोचीन, गुडगांव में एकसाथ छापे मारे हैं। कंपनी के ईडी, जीएम सहित चार अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई है। अब गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश कर कानुूनी कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई ने नई दिल्ली, बैंगलोर, कोचीन, गुड़गांव, भोपाल आदि स्थानों सहित आरोपियों के परिसरों में तलाशी की है जिसमें लगभग 4 करोड़ रुपये की वसूली हुई।

दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल, दिल्ली, कोच्चि, बेंगलुरू और गुडगांव के दफ्तरों पर एकसाथ छापा मारा है। टीम ने अब तक 4 करोड़ रुपए की रिकवरी की है। टीम उनके भोपाल अरेरा कॉलोनी स्थित घर भी पहुंची हुई है। एक टीम भोपाल में चूनाभट्‌टी स्थित दफ्तर में जांच कर रही है। सीबीआई की टीम कंपनी के पार्टनर समेत 4 लोगों से पूछताछ कर रही है। रेड की सूचना के बाद कंपनी के शेयर 6.5% गिर गए हैं।