![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-727.jpg)
दिल्ली | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कथित तौर पर रिश्वतखोरी मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के क्षेत्रीय अधिकारी और चार अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि देशभर के कई शहरों में तलाशी के बाद हमने 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं।
सीबीआई ने छापेमारी और नकदी की बरामदगी के बाद बेंगलुरू में तैनात एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी और एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक समेत चार अन्य लोगों को 20 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.