छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है कि आने वाले दिनों में सरिया की कीमतों में और गिरावट आएगी। बताया जा रहा है कि एनएमडीसी ने लौह अयस्क की कीमतों में 400 रुपये टन की गिरावट कर दी है। इसका असर ही सरिया की कीमतों में पड़ने वाला है। एनएमडीसी द्वारा इस साल जुलाई से ही लगातार लौह अयस्क की कीमतों में कमी की जा रही है। लौह अयस्क की कीमत 9,512 रुपये प्रति टन हो गई है। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि इस प्रकार से लौह अयस्क की कीमतों में गिरावट उपभोक्ताओं के साथ ही लौह उद्योगों के लिए भी काफी अच्छा है। इससे सरिया की कीमतों में और गिरावट आएगी।

सीमेंट के दाम भी कम

सीमेंट की कीमतें भी इन दिनों काफी कम है। स्थानीय बाजार में यह 250 से 260 रुपये प्रति बैग बिक रही है। इसके साथ ही रेतईंट व गिट्टी की कीमतें भी स्थिर है। वही अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। गुरुवार शाम रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 49,300 रुपये और चांदी प्रति किलो 63,200 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार से दोनों कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।