![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-233.jpg)
लखनऊ | NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का 61 साल की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने लखनऊ स्थिति अपने आवास में अंतिम सांस ली। कमाल खान का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्रकारिता के लिए कमाल खान का यूं चले जाना एक बड़ी क्षति है कमल खान के बिना उत्तर प्रदेश चुनाव टीवी पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय छती साबित होगा अभी हाल ही में चुनाव यात्रा के दौरान आजाद बोल के लिए कमाल खान साहब का इंटरव्यू करने के लिए जब उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने व्यस्तता के चलते लगातार दो तीन बार आग्रह पूर्वक समय आगे बढ़ा दिया कमल खान एक या दो रिंग में ही फोन रिसीव कर लिया करते थे और काफी अच्छे से बात भी करते थे ! चाहे हिंदुस्तान के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ की बात हो या फिर ख्वाजा गरीब नवाज के अजमेर उर्स की या सऊदी अरब में होने वाले हज के आयोजन की कमाल खान ने ऐसी पत्रकारिता की जिसका कोई सानी नहीं अयोध्या के बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद पर भी उनकी रिपोर्टिंग का कोई जवाब नहीं कमल खान के इस दुखद निधन पर पूरा देश दुख व्यक्त कर रहा हैं|
Please do not enter any spam link in the comment box.