![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-272.jpg)
नई दिल्ली । अलीपुर इलाके में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस बाबत पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुछ ही घंटों के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान समीर की रूप में हुई है।
पीड़िता शनिवार की शाम अपनी बड़ी बहन के साथ घर के पास स्थित मंदिर गई थी। वह मंदिर से बाहर निकल कर घूम रही थी, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक मिल गया। चूंकि बच्ची ने कभी उसे अपने पिता के साथ देखा था इसलिए वह आरोपित से बात करने लगी। युवक ने कहा कि उसे पीड़िता के पिता को रुपये देने हैं। इसके बाद वह उसे अपने साथ लेकर घर की तरफ चलने लगा। लेकिन घर न जाकर बूढ़पूर गांव के जंगल में चला गया। वहां बच्ची से दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
पीड़िता के अचानक लापता हो जाने पर स्वजन उसकी खोज करने लगे। मंदिर व आसपास काफी तलाशने पर भी वह नहीं मिली। इस बीच रात आठ बजे बच्ची खुद ही घर पहुंची तो वह डरी सहमी थी। वह ठीक से खड़ा नहीं हो पा रही थी। ऐसे में स्वजन ने उससे पूछताछ की तो वह रोने लगी व उसने आपबीती बताई। इसके बाद स्वजन ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही अलीपुर थाने के एसएचओ यशवंत यादव, इंस्पेक्टर राजीव व रवि कुमार के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई। पुलिस टीम ने मंदिर व वहां से जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। देर रात करीब दो बजे पुलिस को एक फुटेज हाथ लगी, जिसमें बच्ची एक आरोपित के साथ जंगल की तरफ जाती दिखाई दी। युवक की पहचान समीर के रूप में हुई।
पुलिस ने समीर को रात में ही उसके कमरे से दबोच लिया। वह किराये पर रहता था व इलाके के ही एक होटल में काम करता है। पूछताछ में उसने बताया कि घटना के बाद दूसरी बच्ची की तलाश में घूम रहा था। जब कोई नहीं मिला तो वह घर चला आया।
Please do not enter any spam link in the comment box.