![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-272.jpg)
पटना । बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने राजगीर व देवघर में छापेमारी कर दो अंतरराज्यीय सोना लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनों सोना लुटेरों पर बिहार के साथ पश्चिम बंगाल व उत्तरप्रदेश के थानों में लूट व अन्य संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। बिहार एसटीएफ ने पहली गिरफ्तारी नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र से की। यहां से अंतरराज्यीय सोना लूट कांड के अपराधी अमर सिंह उर्फ पहलवान को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। वह पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल, चंदननगर, वर्धमान, सिलगुड़ी व हिरापुर थानों में लूट एवं रंगदारी के कई संगीन मामले दर्ज हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.