नई दिल्ली। सप्ताहांत कर्फ्यू के बाद दोबारा बाजार खुलने को लेकर सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन ने दुकानदारों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अशोक रंधावा ने कहा कि केवल कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लेने वाले दुकानदारों को ही दुकान खोलने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा काम करने वाले कर्मचारियों का भी टीकाकरण आवश्यक है।

दुकान पर जमा कराना होगा टीकाकारण का प्रमाणपत्र

सभी दुकानदारों को अपने कर्मचारियों व स्वयं का टीकाकरण प्रमाणपत्र दुकान पर जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने पर उन्हे प्रस्तुत किया जा सके। केवल शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाले कर्मचारियों को ही दुकान में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा केवल सम- विषम नियम के आधार पर ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

सभी लोग बरतें सावधानी

इधरओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है। ऐसे में हम सभी को इसका पालन करना चाहिए। द्वारका की सोसायटी में लोगों के बीच कुछ नियमों को लेकर स्पष्टता नहीं थी। ऐसे में द्वारका के एसडीएम पंकज राय गुप्ता के साथ हमने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और कर्फ्यू लेकर लेागों के प्रश्नों के जवाब दिए गए। ये बातें फेडरेशन आफ सीजीएचएस द्वारका की अध्यक्ष सुधा सिन्हा ने कहीं। उन्होंने कहा कि अभी सभी को सतर्क होने की जरूरत है। अगर हर शख्स अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे तो कोरोना संक्रमण को फैलने से हम रोक सकते हैं। घर से बाहर कम से कम निकलें। इसके अलावा बुजुर्ग व बच्चों का खास ध्यान रखें। अब 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। ऐसे में जो भी बच्चे इस आयु वर्ग में हैं वे जल्द टीका लगवा लें। कोरोना से बचना है तो टीका लगाना बहुत जरूरी है। अगर किसी को मदद की जरूरत है तो वे हमें फोन कर जानकारी दे सकते हैं।