चंडीगढ़। हरियाणा का कोई जिला ऐसा नहीं बचाजहां पर कोरोना की तीसरी लहर का असर न हो रहा हो। गत दिवस पूरे दिन बारिश के बावजूद अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का ईलाज हुआ। रविवार को प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक 5166 केस सामने आएजिनमें 13 मामले नए वैरिएंट ओमिक्रोन के हैं। राज्य में रविवार को 10.64 प्रतिशत की दर से कोरोना का फैलाव रहाजबकि अब तक औसत संक्रमण फैलने की दर 5.31 प्रतिशत है। यानी जितने लोगों के टेस्ट हो रहे हैंउनमें साढ़े 10 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना पाजिटिव आ रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सबसे अधिक 2338 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैंजबकि फतेहाबाद जिले में सबसे कम तीन केस चिन्हित हुए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार रात को कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सावधानी और बचाव ही इसका मजबूत ईलाज है। लोगों को हाथ सेनेटाइज करते हुए निरंतर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

हरियाणा में अब कोरोना के एक्टिव केस 18 हजार 298 हो गई हैजबकि इनमें 13 हजार 223 लोग अपने घरों में आइसोलेट हैं। प्रदेश में अभी तक ओमिक्रोन के 136 मामले आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इस वैरिएंट ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। अब तक 111 व्यक्ति ईलाज कराने के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं और 25 का ईलाज चल रहा है।

गत दिवस राज्य में बारिश ने टीकाकरण की रफ्तार को थोड़ा धीमा किया। ज्यादा लोग टीके लगवाने के लिए अपने घरों से नहीं निकले। इसके बावजूद एक लाख सात हजार 587 लोगों ने टीके लगवाए हैं। इनमें 59 हजार 510 ने पहली डोज और 48 हजार 77 ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 68 लाख 10 हजार 801 टीके लग चुके हैं। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक सात लाख 65 हजार 756 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैंजबकि 10 हजार 72 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोना व ओमिक्रोन की जांच के लिए रविवार को 41 हजार 109 नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं।