नई दिल्ली । वर्चस्व कायम की नीयत से इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के मकसद से तीन किशोराें ने जहांगीरपुरी में युवक की हत्या कर दी। इनमें एक नाबालिग ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। लेकिन इससे पूर्व कि तीनों वीडियो को अपलोड कर पाते कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तीनों आरोपितों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। तीनों गैंगस्टर मूवी से प्रभावित होकर इलाके में रौब जमाना चाहते थे।

पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकूमोबाइल फोन आदि बरामद कर लिया है। पुलिस को उनके मोबाइल फोन में करीब ढाई सौ वीडियो मिले हैंजिनमें वे किसी की पिटाई करते हुए तो कभी हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय शिबू जहांगीरपुरी में रहते थे। वह बुधवार दोपहर जहांगीरपुरी स्थित रामलीला मैदान में बैठे थे।

उसी दौरान तीनों किशोर वहां पहुंच गए। उन्होंने अकेले बैठे शिबू से पहले बदतमीजी शुरू कर दी। उन्हें डांटा। ऐसे में उन्होंने विरोध किया तो नााबालिगों उनकी डंडे से पहले पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद एक ने शिबू के दाेनों हाथों को पीछे से पकड़ लिया व दूसरे ने उनके पेट में चाकू घोंपकर घुमा दिया। इस दौरान तीसरा पूरी घटनाक्रम का वीडियो बनाता रहा। चाकू लगने व पिटाई से शिबू जब लहुलुहान होकर गिर पड़े तो तीनों वहां से भाग गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।