नई दिल्ली । वीर शहीदों के सम्मान में दशकों से इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में समाहित करने का फैसला हुआ है।शुक्रवार को आयोजित समारोह में ज्वाला के कुछ हिस्से को स्मारक तक ले जाया गया। मोदी सरकार के फैसले का भारतीय सेना के पूर्व अधिकारियों ने स्वागत किया है।उन्होंने इस संतुष्टि’ का पल बताया है।भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक ने कहा, अब स्वभाविक बात यही है कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की स्थापना हो चुकी है और कार्रवाई में जान गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान और याद से जुड़े सभी समारोहों को वहां आयोजित किया जा रहा है। करगिल