![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/20-15.jpg)
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम’ लागू कर दिया है। इस सिस्टम से अब अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए बार बार आवेदन और दस्तावेज अपलोड करने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। पहले अभ्यार्थियों को एक भर्ती के लिए फॉर्म भरने में काफी लंबा समय लगता था। आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ ने 10 जनवरी से इस सिस्टम को लागू कर दिया है। इस सिस्टम के लागू होने से लाखों अभ्यर्थियों को सहूलियत हो गई है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एमएल कुमावत की अध्यक्षता में राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने इस नए सिस्टम को तैयार करते हुए प्रस्ताव तैयार दिया। इसे सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सिस्टम को लागू कर दिया गया है। यह सिस्टम लागू होने के बाद आयोग और अभ्यर्थियों दोनों को सहूलियत हो जाएगी। आवेदकों को बार-बार आवेदन जमा कराने और दस्तावेज अपलोड नहीं करने पड़ेंगे और आयोग को बार बार दस्तावेज वेरिफाई नहीं करने होंगे आयोग द्वारा जारी वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम से अभ्यर्थियों के बारे सारी जानकारी और दस्तावेज स्वत: सबमिट हो जाएंगे। इसके लिए बस अभ्यर्थियों को अब आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक करके नाम, पता, एड्रेस सहित सभी जानकारियां भरने के साथ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे। ऐसा करने पर सभी डॉक्यूमेंट आयोग के वॉलेट में सेव हो जाएंगे। अब कोई भी वैकेंसी आने पर अभ्यर्थियों को केवल उस वैकेंसी के लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा। साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करानी होगी। शुल्क जमा कराने के अतिरिक्त कुछ नहीं करना है।
Please do not enter any spam link in the comment box.