भोपाल। शहर के कोलार थाना इलाके मे निर्माणाधीन मधुवन हाइट की सातवी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जॉच शुरु कर दी है। बताया गया है कि मृतक सांतवी मजिंल पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा था। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की जॉच की जा रही है, ओर जॉच मे लापरवाही पाये जाने पर दोषियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जायेगा। पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय अशोक पटेल हिनौती आलम में रहते थे। वृद्व अशोक पटेल के परिवार में पत्नी सुखिया बाई समेत चार बेटे और एक बेटी है, वो सभी की शादी कर चुके हैं, और सभी अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। वही अशोक पटेल अपनी पत्नी सुखियाबाई के साथ अलग रहते थे, ओर दोनो पति पत्नि मजदूरी करते थे। इन दिनो अशोक पटेल मधुवन हाइट में काम कर रहे थे। काम के दौरान अचानक ही संतुलन बिगडने से वो सातवीं मंजिल पर जमीन पर जा गिरे। हादसे मे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए जॉच शुरु कर दी है।
काम के दौरान सातवीं मंजिल से जमीन पर गिरा मजदूर, मौत
रविवार, जनवरी 23, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.