दारू ठेका शहर के अंदर और तहसील कार्यालय शहर बाहर
Type Here to Get Search Results !

दारू ठेका शहर के अंदर और तहसील कार्यालय शहर बाहर

 दुबे

नरसिंहपुर 
राजकुमार
अजब गोटेगांव - गजब गोटेगांव
नरसिंहपुर/ गोटेगांव:- विदित है कि वर्तमान समय में संचालित एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय नगर के बीचोबीच स्थित है सर्व सुविधा युक्त है और आम जनता के लिए सहज उपलब्ध है मध्यप्रदेश शासन द्वारा तहसील गोटेगांव में नवीन एसडीएम कार्यालय हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके निर्माण हेतु स्थल चयन जो हुआ है वह गोटेगांव खेड़ा बाईपास होते हुए शासकीय भूमि पर हुआ है जो कि वर्तमान एसडीएम कार्यालय से लगभग 3 से 4 किलोमीटर दूर है और रेलवे अंडर ब्रिज से होते हुए पहुंच मार्ग है जबकि वर्तमान समय में शहर के बीचो-बीच कार्यालय स्थापित है उसी के आसपास अन्य शासकीय कार्यालय सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना एवं नवनिर्मित भवन सिविल कोर्ट है उसके बावजूद भी कार्यालय को शहर छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है जो कि क्षेत्र की जनता के लिए बड़ा कष्ट प्रदाय होगा यही एक षड्यंत्र कारी योजना है भू माफियाओं की सोची समझी साजिश है , वर्तमान में बरगी का रोल नंबर दो मैं अस्थाई रूप से कार्यालय का संचालन हो सकता है और पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल करते हुए नए भवन का निर्माण हो सकता है इस विचारधारा को लेते हुए अधिवक्ताओं द्वारा इसके विरोध में निरंतर ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय शासन प्रशासन के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन के शीर्ष नेतृत्व को इस बात से अवगत कराया गया है , अब देखना है , जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का आम जनता की सुख सुविधाओं को ध्यान रखते हुए क्या कदम उठाए जाते है

नरसिंहपुर जिले से राजकुमार दुबे की खास रिपोर्ट

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------