नई दिल्ली । कोरोना की तीसरी लहर में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के सौ से ज्यादा कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। किसी कर्मी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि बीते वर्ष के मुताबिक इस वर्ष कम समय में ज्यादा कर्मी चपेट में आए हैं। एनडीएमसी के अनुसार 105 कर्मी इस वर्ष कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 18 कर्मी होम आइसोलेशन में हैंजबकि 62 कर्मी कोरोना को मात दे चुके हैं। 25 कर्मियों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।

एक अधिकारी के अनुसार जो कर्मी संक्रमित हुए हैं उसमें दो विभागाध्यक्ष भी हैं। इनमें ज्यादा कर्मी फील्ड निरीक्षण पर रहते हैं। सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग से भी कर्मी संक्रमित हुए हैं। हालांकिइस वर्ष एनडीएमसी ने 50 प्रतिशत की क्षमता में दफ्तर के आदेश को लागू नहीं किया है।