![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-413.jpg)
लुधियाना । में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना जमालपुर पुलिस ने मुंडियां कलां के राम नगर की 33 फुटा रोड इलाके में दबिश देकर एक व्यक्ति को 60 बोतल शराब के साथ काबू किया। एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान राम नगर निवासी सागर विश्वकर्मा के रूप में हुई। उधर, थाना सलेम टाबरी पुलिस ने जालंधर बाइपास चौक पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 10 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया।
एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि उसकी पहचान राहों रोड स्थित गांव बाजड़ा निवासी राजिंदर कुमार के रूप में हुई। वहीं, थाना डिवीजन नंबर 1 पुलिस ने घंटा घर चौक में की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। हवलदार किरन कुमार ने बताया कि उसकी पहचान हरियाणा के अंबाला स्थित गांव कांसेपुर की अग्रसेन कालोनी निवासी बलजीत सिंह के रूप में हुई। चौथी घटना में थाना शिमला पुरी पुलिस ने शिमला पुरी के मठाड़ू चौक में नाकाबंदी करके मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को 24 बोतल शराब के साथ काबू किया।
Please do not enter any spam link in the comment box.