![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-424.jpg)
नई दिल्ली । राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में बाजारों से लेकर मेट्रो के अंदर लापरवाही देखने को मिल रही है। लोग बिना मास्क के सफर कर रहे हैं, वहीं कई सार्वजनिक जगहों पर भी लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है। इससे शारीरिक दूरी का नियम टूट रहा है। बाजारों में कुछ दुकानदार सम-विषम के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। इससे दुकानों के अंदर खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है।
कनाट प्लेस, करोलबाग, चांदनी चौक और सदर बाजार में खरीदारों के साथ कई दुकानदार भी बगैर मास्क के घूमते दिखे। सदर बाजार में रेहड़ी-पटरी लगने से बाजार खरीदारों की भीड़ से पटा नजर आया, वहीं सम-विषम नियम लागू होने के बाद भी कई दुकानें खुली नजर आई। यहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं दिखा, जो बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करे। इसी तरह करोलबाग बाजार में दिन के समय खरीदारों की अधिक भीड़ रही, जिससे शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन होता दिखा।
हालांकि, कुछ लोगों में संक्रमण का भय भी नजर आया। पालम से खरीदारी करने आए पवन ने बताया कि यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। लोगों को भी संक्रमण को लेकर सतर्क रहना चाहिए। किसी की छोटी गलती भी समाज में मुसीबत खड़ी कर सकती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.