नई दिल्ली । पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते दिल्ली-एनसीआर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार से राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों का मौसम ने एक बार फिर करवट लिया। कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। वहींआइएमडी की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली सहित एनसीआर के काफी क्षेत्र में अगले दो घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। अनुमान के मुताबिक गाजियाबादइंदिरापुरमनोएडादादरीग्रेटर नोएडागुरुग्रामफरीदाबाद और मानेसर में बारिश के साथ ठंड बढ़ सकती है।  

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिकपश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अगले पांच दिनों तक न केवल बादल छाए रहेंगेबल्कि हल्की बारिश का दौर भी चलेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा। इससे दिन के समय भी कंपकंपी बढ़ेगी।

पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने के साथ हल्की बारिश भी होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 19 डिग्री जबकि न्यूनतम 11 डिग्री रह सकता है। बुधवार और शनिवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से दिन में कंपकंपी वाली सर्दी का एहसास हो सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री पर सिमट सकता है। दिन में बारिश होने और बादल छाए रहने से ठंड बढ़ेगीलेकिन न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री के लगभग रहेगाइसलिए सुबह शाम की ठिठुरन से थोड़ी राहत महसूस हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसारइससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 41 से 95 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक,  दिल्ली के अलावा कैथलनरवानाफतेहाबादराजौंदअसंधसफीदोंबरवालाजींदआदमपुरहिसारहांसीसिवानीमहमतोशामभिवानीचरखी दादरी और लोहारू में हल्की बारिश के आसार हैं। आइएमडी के ट्वीट के अनुसारकोसलीकुरुक्षेत्रकरनालपानीपतगोहानागन्नौरसोनीपतरोहतकखरखोदामट्टनहेलझज्जरफरुखनगरसोहानापलवलनूंहऔरंगाबादहोडलमहेंद्रगढ़रेवाड़ीनारनौलबावल (हरियाणा) भद्रासिद्धमुखसादुलपुरपिलानीझुंजुनूतिजाराखैरथलकोटपुतली में बारिश हो सकती है।