![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-109.jpg)
पटना । राजधानी पटना में मई के बाद पहली बार मंगलवार को छह डाक्टरों समेत 432 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पटना में जांच कराने वाले 63 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। इससे समझा जा सकता है कि शहर में कोविड संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है। हर रोज पिछले दिन के मुकाबले डेढ़ से दो गुना तक मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को आइजीआइएमएस के प्राचार्य, हड्डी सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल एलएनजेपी में चार डाक्टर समेत छह और इंडोक्राइन सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल न्यू गार्डिनर रोड में एक डाक्टर समेत दो चिकित्साकर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
चार दिन के अंदर 203 डाक्टर संक्रमित
पटना में चार दिन के अंदर कोविड से संक्रमित डाक्टरों की संख्या 203 हो गई है। इसके अलावा एयरपोर्ट, स्टेशन में कई कर्मचारी व यात्रियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में कोरोना जांच कराने वालों की संख्या बढऩे के साथ ही रिपोर्ट आने में देरी होने लगी है। इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,130 हो गई है।
एनएमसीएच में 27 नए समेत 35 भर्ती
नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में मंगलवार को 27 नए संक्रमितों को भर्ती किया गया। इसके साथ ही भर्ती मरीजों की संख्या 35 हो गई है। इनमें एक गया और एक गायघाट के संक्रमित व्यक्ति को छोड़ दे तो अन्य सभी एनएमसीएच के डाक्टर या मेडिकल छात्र हैं। वहीं गुरु गोविंद सिंह सदर हास्पिटल में 372 लोगों की जांच की गई। इनमें से 31 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
एम्स में भर्ती 12 मरीजों में सात पटना के निवासी
एम्स पटना के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वार्ड में दो नए संक्रमित भर्ती कराए गए हैं। देरशाम तक 12 मरीज भर्ती थे। इनमें से सात पटना के निवासी हैं। पीएमसीएच के प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वार्ड में तीन नए संक्रमितों को भर्ती किया गया है। सभी में मध्यम लक्षण हैं।
सात दिनों में 16 गुना हुए संक्रमित
राजधानी में सात दिनों में संक्रमितों की संख्या 26 से 432 यानी 16 गुना से अधिक हो चुकी है। 29 दिसंबर को 26 नए संक्रमित मिले थे, वहीं मंगलवार को इनकी संख्या 432 हो गई थी। सोमवार को 160, रविवार को 143, शनिवार को 136, शुक्रवार को 105 और गुरुवार को 60 नए संक्रमित मिले थे। सात दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1130 हो गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.