
लखनऊ| केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण तथा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलाने का काम किया, मंदिरों में विस्फोट करवाने का काम किया और आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का काम किया, वही लोग आज मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी में शानदार विकास कार्य को को देखने के बाद तो रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले भी अब मंदिर जाने लगे हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी में पर्यटन के साथ ही यहां पर चिकित्सा तथा सभी क्षेत्र के विकास कार्य की विश्व में मिसाल दी जा रही है। यूपी में पहले दो अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट थे, अब पांच हैं। यहां पर पहले केवल दो शहरों में मेट्रो थी, अब पांच शहरों में है। पहले केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे, आज 60 मेडिकल कॉलेज हैं। यह सब काम योगी सरकार ने किया है।
ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में योगी सरकार में दंगों का दूर दूर तक नामोंनिशान तक नहीं है। जो आतंक का वातावरण खड़ा करते थे, आज वो नजर नहीं आते। जो कभी बुलडोज करते थे, आज उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार के पांच साल के कार्यकाल को उठा कर देखिए, जहां गुंडाराज था, वहीं एक के बाद एक दंगे भी हुआ करते थे। यूपी को दंगा और गुंडाराज से मुक्त करने का काम किसी भी सरकार ने किया है तो वह भाजपा की सरकार ने किया है। बहुत समय के बाद यूपी में खुशहाली आई है।
मंत्री ने कहा कि ईमानदार सरकार देने का कार्य नरेन्द्र मोदी जी ने किया है तो प्रदेश में यह काम योगी आदित्यनाथ ने किया है। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी भी कहते हैं कि यूपी में योगी ही उपयोगी है। उन्होंने कहा कि देश के गरीब का पैसा किसने मारा? उसके खिलाफ केन्द्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। अखिलेश यादव जी को इसका स्वागत करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने निंदा की। इससे साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं किसी न किसी से तार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह तो इत्र की बात करते थे, इत्र का मित्र इनका कौन निकला, वो पूरे देश और दुनिया ने देखा है।

Please do not enter any spam link in the comment box.