जिले में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस रायसेन में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण कलेक्टर, एसपी की उपस्थिति में की गई फुल ड्रेस रिहर्सल
Type Here to Get Search Results !

जिले में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस रायसेन में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण कलेक्टर, एसपी की उपस्थिति में की गई फुल ड्रेस रिहर्सल





रायसेन, 25 जनवरी 2022
जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा। रायसेन स्थित
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस
समारोह में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा ध्वजरोहण किया जाएगा तथा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा। गणतंत्र
दिवस समारोह की कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार
शहवाल की उपस्थिति में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री
अनिल डामोर तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी
उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा तथा प्रातः
09.02 बजे राष्ट्रधुन एवं सलामी ली जाएगी। इसके पश्चात प्रातः 09.09 बजे
कलेक्टर द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। प्रातः 09.14 बजे मुख्य अतिथि
द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा तथा
प्रातः 09.40 बजे गुब्बारे छोड़े जाएंगे। इसके पश्चात प्रातः 09.42 बजे हर्ष
फायर एवं प्रातः 09.46 बजे मार्च पास्ट किया जाएगा। प्रातः 09.55 बजे परेड
कमाण्डर्स से मुख्य अतिथि का परिचय तथा प्रातः 10 बजे से झांकी का प्रदर्शन
होगा। प्रातः 10.40 बजे पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
रायसेन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 के दृष्टिगत परेड में
एनएसएस, स्काउट गाईड, शौर्यदल आदि भाग नहीं लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में
विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं पर केन्द्रित चलित झांकियां निकाली
जाएगी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिला
मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर परेड नहीं होगी। कोविड-19 संक्रमण के
दृष्टिगत संबंधित एसडीएम, तहसीलदार द्वारा उनके क्षेत्र में निवासरत
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके परिजनों को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया
जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का
आयोजन किया जाएगा, जिसमें कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे।
जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा औपचारिक
रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया
जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद सीईओ द्वारा तथा ग्राम
पंचायत कार्यालय में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा तथा
कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। नगर पालिका एवं नगर परिषद
कार्यालय में अध्यक्ष (जहाँ निर्वाचित अध्यक्ष कार्यरत है) द्वारा राष्ट्रीय
ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ध्वजारोहण
करेंगे। ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये प्रत्येक स्तर पर
संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------