प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ करने हेतु समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए जनसमुदाय से सहयोग का आव्हान किया गया है। सॉची विकासखण्ड के ऑगनबाड़ी केन्द्र माखनी में कार्यकर्ता श्रीमती हेमलता दीक्षित और सहायिका श्रीमती सुषमा मालवीय के प्रयासों से, ऑगनबाड़ी भवन के समीप शाला भवन में पदस्थ शाला प्रभारी श्री विकास अग्रवाल एवं शिक्षक श्री अशोक कुमार त्रिवेदी द्वारा एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत, माखनी आंगनवाड़ी को गोद लिया गया है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री दीपक संकत को उन्होंने आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 20 नई कुर्सियां, टाट पट्टी तथा स्टॉफ के बैठने के चार बड़ी कुर्सियां भेंट की। इस दौरान सीडीपीओ सॉची श्रीमती योगेन्द्र राज भी उपस्थित रहीं।
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत ने बताया कि जनभागीदारी के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों में आधारभूत आवश्यकताओं एवं सेवाओं को बढ़ाने के लिए एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिले में आंगनवाडी सेवाओं को अधिक प्रभावी और बालरूचि योग्य बनाने हेतु कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे के निर्देशन में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं की पूर्ति हेतु सामाजिक सहभागिता एवं जागरूकता आवश्यक है। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को ऐसा परिवेश उपलब्ध कराया जाए जिससे कि उनका समग्र विकास संभव हो। इसी उददेश्य से ऐसे दानदाताओं, सहयोगकर्ताओं को आंगनबाडी केंद्रों से जोड़ा जा रहा है। जो आंगनबाडी केंद्रों को एडॉप्ट कर इन केंद्रों की आधारभूत आवश्यकताओं एवं सेवाओं में अपनी सहभागिता कर सकें। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, गैर शासकीय संस्थाओं, औद्योगिक संस्थाओं सहित अन्य संगठनों से एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम में सहभागी बनने अपील की गई है।
जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए इच्छुक संस्था या व्यक्ति 8989622333 पर मिस्ड कॉल करके अथवा लिंक ीजजचेरूध्ध्उचूबकउपेण्हवअण्पदध् ूंबंकवचजपवदक्मजंपसे.ेंचग पर जाकर पंजीयन की कार्यवाही कर सकते है। इस लिंक पर जाकर एक पंजीयन फॉर्म उपलब्ध होगा इस फॉर्म को भरने के उपरांत संबंधित व्यकित संस्था जिले के आंगनवाड़ी केंद्र को आवश्यक सहयोग के लिए चयन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी संचालन में सहयोग के लिए आउटडोर एवं इंडोर खेल सामग्री का प्रदाय, बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराना तथा केंद्र के संचालन में आवश्यक सामग्री जैसे पंखा, घड़ी, फर्नीचर, बर्तन, बच्चों हेतु सुरुचिपूर्ण पेंटिंग, छाता, पुस्तकें, दरी, वजन और उंचाई मापने की मशीन, स्लेट, ब्लेक वोर्ड, चॉक, चार्ट आदि शामिल किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार अन्य सामग्री भी प्रदाय की जा सकती है।
आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए आंगनबाड़ी भवन परिसर एवं परिसर के लिए भूमि आंगनवाड़ी भवन और कक्षों का निर्माण पूर्व से निर्मित भवनों का सुधार, रंग रोगन पूर्व से निर्मित भवनों की बाउंड्री वाल का निर्माण, केंद्र में हैंडपंप की स्थापना, बच्चों के लिए सुलभ शौचालय आदि के निर्माण अथवा मरम्मत में अपना सहयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त भवन की मरम्मत, सोलर पैनल, विद्युतीकरण की स्थापना, किचन या किचन शेड का निर्माण, पोषण वाटिका का निर्माण आदि करा सकते हैं। साथ ही बच्चों के पोषण सुधार के लिए आवश्यक वित्तीय अथवा पोषण सामग्री का प्रदाय, अति कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजने के लिए आवश्यक सहयोग तथा उनके परिवार को आवश्यकता अनुसार वित्तीय सहयोग अथवा सामग्री के रूप में सहायता प्रदान कर सकते हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box.