
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने सांची विकासखण्ड के ग्राम बारला, तिजालापुर सहित अन्य गांवों में सोमवार देर शाम पहुंचकर असमय वर्षा/ओलावृष्टि से फसलों, मकानों को हुई क्षति का अवलोकन किया। जब तक वे खेतों में पहुंचे, तब तक अंधेरा पसर चुका था। लिहाजा, उन्होंने टार्च की रोशनी में फसलें देखीं। उन्होंने किसानों से भी चर्चा कर फसलों को हुई क्षति की जानकारी ली। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है तथा प्रभावित किसानों की हरसंभव सहायता की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने एसडीएम एलके खरे को शीघ्र सर्वे कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावितों को सहायता उपलब्ध कराई जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे कार्य से कोई भी प्रभावित छूटे नहीं। प्रत्येक प्रभावित किसान की फसलों को हुई क्षति का आकलन किया जाए।

Please do not enter any spam link in the comment box.