युवा नेता मोनू पटेल ने यूनिटी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

युवा नेता मोनू पटेल ने यूनिटी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ



नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
युवा नेता मोनू पटेल ने यूनिटी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम बगासपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिटीकप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा सरदार पटेल स्टेडियम में जिलास्तरीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 30 जनवरी रविवार को मुख्य अतिथि भाजपा युवानेता मणिनागेंद्रसिंह मोनू पटेल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया भाजपा नेता मोनू पटेल आगमन होने पर समिति सदस्यों द्वारा भव्य अगवानी करने के उपरांत सरपंच प्रतिनिधि प्रेमशंकर पटेल ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करने के साथसाथ समिति ने स्टेडियम ग्राउंड में भव्य स्वागत सत्कार किए जाने के पश्चात कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाते हुए युवानेता श्री पटेल ने क्रिकेट पिच पर पहुंच कर पूर्ण विधि-विधान मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चनकर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए मुलाकात परिचयकर सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किए जाने के उपरांत मैच का शुभारंभ किया समिति ने विजेता टीम को 25 हजार एवं उपविजेता टीम को 15 हजार इनाम एवं एंट्री फीस1650 रू समिति द्वारा निर्धारित करने के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अन्य पुरस्कार के रूप में लगातार चार चौके लगाने पर 101 नगद, लगातार तीन छक्के लगाने पर 201 नगद, लगातार पांच छक्के लगाने पर 1000 नगद एवं अर्ध शतक लगाने पर 151 रुपए नगद, लगातार तीन विकेट लेने पर 201 नगद, उत्कृष्टकैच, फील्डिंग,विकेट कीपर को भी विशेष इनाम रखा गया है इस अवसर पर निधान सिंह पटेल संतोष दुबे अनूप उपाध्याय दिलीप पटेल महेंद्र नागेश हेमराज पटेल दीपक सोनी योगेंद्र पटेल वीरेंद्र तिवारी शिवराम पटेल राहुल खेमरिया सीताराम रजक आशीष साहू राहुल पाटकर गोविंद यादव श्रीकांत दुबे नारायण चौधरी सहित समस्त समिति सदस्य ग्रामवासी खेलप्रेमी मौजूद रहे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------