भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर शहर (Bharatpur City police) की कोतवाली थाना पुलिस ने एक महिला सहित तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो कि शादी (Marriage) का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे. पुलिस ने उत्तराखंड निवासी लुटेरी दुल्हन (Robber bride) मासूरा उर्फ किरण मंडल सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. लुटेरी दुल्हन के गैंग ने कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवक को ठगी का शिकार बनाया था. सभी शादी कराने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये और सोने के जेवरातों की ठगी कर फरार हो गए थे.पीड़ित योगेश गोयल ने 2 जनवरी को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था कि भरतपुर के अटलबंध थाना क्षेत्र के निवासी नरेंद्र ने शादी कराने के नाम पर उनकी मुलाकात नैनीताल में एक लड़की और अन्य दो व्यक्तियों से कराई. इसके बाद उन्होंने पीड़ित योगेश गोयल को शादी का झांसा दिया और सगाई की रस्म अदा करने के लिए 26 दिसंबर को योगेश के घर आ गए.

दूल्हे से शादी के नाम पर लिए एक लाख 20 हजार रुपये
पुलिस को गोयल ने बताया कि उन्होंने देर शाम को सगाई की सारी रस्में निभाई और शादी के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये ले लिए. सुबह जब पीड़ित और उसके परिजन जागे तो महिला सहित अन्य तीनों युवक गायब हो गए. साथ ही सोने के जेवरात भी ले गए, जो कि शाम को सगाई के वक्त लुटेरी दुल्हन किरण मंडल को पहनाए गए थे.पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद गहनता से आरोपियों की तलाश की और लुटेरी दुल्हन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थाना अधिकारी कोतवाली रामकिशन यादव ने बताया कि आरोपी महिला किरण मंडल और उसके अन्य 2 साथी राजू और राकेश उत्तराखंड के रहने वाले हैं और चौथा आरोपी नरेंद्र भरतपुर के अटल बंध थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस चारों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर उनके गैंग के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी ले रही है.कोरोना काल में भी लुटेरी दुल्हन राजस्थान में मारवाड़ से ब्रज क्षेत्र तक फैला हुआ है. शादी योग्य लड़का होने पर भी शादी न होने के कारण लोग लुटेरी दुल्हन गैंग के झांसे में आ जाते हैं. गैंग के लोग दिखावे की शादी की रस्मे करते हैं और मौका देख गहनों और नगदी के साथ रफूचक्कर हो जाते हैं. भरतपुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के ऐसे ही गैंग को गिरफ्त में लिया है.