जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष सीपी.जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में उदयपुर गोवर्धन राउमावि नाथद्वारा में दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक लि. उदयपुर कार्यक्षेत्र अंतर्गत राजसमंद जिले की 18 चयनित समितियों को कृषि उपकरण हस्तांतरित कर कस्टम हायरिंग केन्द्रो का शुभारंभ किया गया। अतिथियो ने समिति अध्यक्षो को ट्रैक्टर की चाबी सौपकर कस्टम हायरिंग सेन्टर्स का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि डॉ. जोशी ने सहकारी समितियों को आय बढ़ाकर अपने क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने का आह्वान किया। गत वर्ष जिन सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित किये गये उन केन्द्रों से किसानों के हित में कार्य करते हुये अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया। साथ ही उनके द्वारा कृषि, पंचायती राज, सहकारिता एवं ग्रामीण विकास से जुड़े अन्य सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर किसानों के हित में कार्य किये जाने की आवश्यकता जताई। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विधानसभा अध्यक्ष के आह्वान पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहकारी समिति खोलने के संबंध में कार्यवाही का आश्वासन दिया गया तथा वर्तमान में नई समितियों के गठन हेतु हिस्सा पूंजी को 5 लाख से घटाकर 3 लाख करने का आश्वासन दिया। जिससे प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारी समितियों का गठन सुगमता से हो सके। समितियों में संचालित कस्टम हायरिंग केन्द्रों की आय बढ़ाने हेतु समिति अध्यक्ष एवं संचालक मण्डल को सहयोग करने का आह्वान किया गया।
नाथद्वारा में किया कस्टम हायरिंग सेन्टर का शुभारंभ
सोमवार, जनवरी 31, 2022
0
Please do not enter any spam link in the comment box.