किसानों ने आंगनवाड़ियों को गोद लेने में दिखाई दिलचस्पी
Type Here to Get Search Results !

किसानों ने आंगनवाड़ियों को गोद लेने में दिखाई दिलचस्पी


खरगोन 31 जनवरी 2022। मप्र शासन ने आंगनवाड़ी केंद्रों को सुदृढ़िकृत कर बालरूचि योग्य बनाने का कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। इस कार्यक्रम के तहत तीन रूप में कोई भी व्यक्ति या समुदाय 

अपनी सुविधानुसार आंगनवाड़ियों को गोद ले सकता है। महिला एवं 

बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने जानकारी 

देते हुए बताया है कि विभाग ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के 

लिए एक नम्बर 898962233 और लिंक 

https//mpwcdmis.gov.in/AwcadoptionDetalls.aspx

 जारी की है। कोई भी व्यक्ति या संस्था 

लिंक या मिस्ड कॉल करके पंजीयन करवा सकते हैं। जिले में 

ऐसे 558 लोगों व संस्था ने रुचि दिखाई है। साथ ही कुछ लोगों ने 

आंगनवाड़ियों का अवलोकन भी किया है और खेल खिलौने जैसी 

समाग्री भी प्रदान करना प्रारम्भ कर दी है। यहां तक कि कुछ लोगों 

ने घर का पोषण आहार भी आंगनवाड़ियों में पहुँचना प्रारम्भ किया 

है। सहमति देने वाले 558 व्यक्तियों में किसान और ग्रामीण जनता 

ज्यादा संख्या में है। इसमे सरपंच सचिव भी है। आईसीडीएस की 

अधिकारी श्रीमती शर्मा ने बताया है कि करही क्षेत्र में जैन 

एसोसिएशन ने 17 आंगनवाड़ियों को गोद लेने के लिए पंजीयन 

कराया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक डॉ. राम राव भोंसले 

द्वारा जारी पत्र अनुसार ऑगनवाड़ियों को तीन श्रेणियों में बांटा गया 

है एक- ऐसी ऑगनवाड़ियाँ जहाँ सभी सुविधाएं उपलब्ध हैदो- ऐसी 

आंगनवाड़ी केंद्र जहां अल्प सुविधाएं उपलब्ध है और तीन- ऐसी 

आंगनवाड़ी केंद्र जिन्हें अधिक सुविधाओं की आवश्यकता है। इसके 

लिए आधारभूत सुविधाओं के लिए भी गोद लिया जा सकता है। या 


पोषण आहार प्रदान करने के लिए भी गोद लिया जा सकता है या 

फिर कुछ आवश्यक सामग्रियां जैसे खेल खिलौनेपंखेकूलरदरीमेट 

आदि सामग्री दी जा सकती है।

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------