![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-222.jpg)
लुधियाना। महिला मित्र के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके 9 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गुरप्रीत कौर निवासी सराभा नगर लुधियाना के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसआइ दर्शन सिंह ने बताया कि परमजीत कौर निवासी सिटी एंक्लेव कालोनी जगराओं ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि गुरप्रीत कौर निवासी सराभा नगर लुधियाना द्वारा उसके पति बलकार सिंह की उसकी महिला मित्र के साथ फोटो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके पति को ब्लैकमेल करके 9 लाख रुपये की ठगी मारी और छवि को नुकसान पहुंचाया। परमजीत कौर की शिकायत पर गुरप्रीत कौर के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.