नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दिल्ली में कई तरह प्रतिबंध लगा चुका हैजिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने 72 लाख लोगों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत  दिल्ली के 72.77 लाख लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के बीच आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर भी कड़ी नजर रख रही है। इस आशय की जानकारी बृहस्पतिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने दी।

उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाइ) के तहत राशन लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरण की समीक्षा के लिए बैठक की। इसमें खाद्य आयुक्तसीएमडीदिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी)खाद्य आपूर्ति विभाग और डीएससीएससी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।

इमरान ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से लगभग 17,78,632 परिवारों के 72.77 लाख लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। इसमें 2,81,006 लाभार्थियों वाले 68,732 अंत्योदय अन्न योजना (एएवाइ) परिवार भी शामिल हैं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन वितरण सुचारूसुविधाजनक और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए। राशन लाभार्थियों को कोटे का पूरा राशन वितरण से इनकार करने वाले एफपीएस डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राशन दुकानों पर तैनात होंगे सिविल डिफेंस वालंटियर्स

इमरान हुसैन ने कहा कि राशन की दुकानों पर प्रभावी प्रबंधन के लिए दिल्ली सरकार ने शारीरिक सुरक्षा मानदंडों को सुनिश्चित करने और लाभार्थियों को मुफ्त राशन का सुचारु वितरण सुनिश्चित करने के लिए सिविल डिफेन्स वालंटियर्स तैनात करने का निर्णय लिया है। एफपीएस दुकान पर तैनात सिविल डिफेन्स वालंटियर्स सुनिश्चित करेंगे कि वहां आने वाले सभी लाभार्थी मास्क पहने हुए हैं या नहीं और शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं। वहीं राशन डीलर भी वितरण के समय कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपना रहे हैं या नहीं।