ग्राम पंचायतों में 24 जनवरी से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन कलेक्टर ने ग्राम सभाओं के निरीक्षण और पर्यवेक्षण के अधिकारियों को दिए निर्देश
Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायतों में 24 जनवरी से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन कलेक्टर ने ग्राम सभाओं के निरीक्षण और पर्यवेक्षण के अधिकारियों को दिए निर्देश




रायसेन, 23 जनवरी 2022
राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में 24, 25,  27  तथा 28
जनवरी 2022 से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री
अरविंद दुबे द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का चरणबद्ध
आयोजन किए जाने के संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री पी सी शर्मा सहित
अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर से दुबे द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नोडल
अधिकारी तथा जनपद पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहायक नोडल
अधिकारी बनाया गया है। ग्राम सभाओं के पर्यवेक्षण और निरीक्षण हेतु जिला
स्तर से क्लस्टरवार अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे गए हैं। उन्होंने
ग्राम सभा आयोजन की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा
संबंधित गाँव के सहजदृश्य स्थान पर चस्पा किए जाने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम सभा आयोजन की सूचना सभी ग्रामों में डोडी (मुनादी) से कराए जाने के
भी निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्राम सभा के आयोजन में कोविड महामारी की
रोकथाम संबंधी मार्गदर्शी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के भी
निर्देश दिए गए हैं।
शासन के निर्देशानुसार 24, 25 जनवरी 2022 तथा 27, 28 जनवरी 2022 से
आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के संबंध में निर्धारित एजेण्डा के
अतिरिक्त विषयों को भी शामिल  किया जाएगा। ग्राम सभाओं में सामाजिक न्याय
एवं निःशक्तजन विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं आदि पर चर्चा, बाल हितैषी
एवं महिला सशक्तिकरण विजन पर चर्चा, स्वच्छता अभियान के संबंध में चर्चा,
ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) का अनुमोदन एवं चर्चा तथा कुंआ/
बावड़ियों एवं रूफ हार्वेस्टिंग संरचनाओं की मरम्मत, पुनर्जीवन एवं
रीचार्ज पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता
तथा नल-जल योजना के रख रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा, स्कूलों एवं
ऑगनबाडी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढावा देने पर चर्चा, बेटी
बचाओं, बेटी पढाओं योजना पर चर्चा, राष्ट्रीय पोषण मिशन पर चर्चा, शासन
की विभिन्न जलकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा,  हेल्थ एवं वेलनेस
सेंटर (आरोग्यम) में प्रदाय की सेवाओं एवं स्वास्थ्य विभाग संबंधी
योजनाओं पर चर्चा, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी
गतिविधियों के प्रभावी कियान्वयन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।










 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------