खरगोन पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपी किया गिरफ्तार कुल जप्त अवैध शराब 108 कार्टून लगभग 1068 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 4,16,44 रुपये शराब परिवहन मे उपयोग की गई 01 पिकअप वाहन जिसकी अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये भी जप्त
Type Here to Get Search Results !

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपी किया गिरफ्तार कुल जप्त अवैध शराब 108 कार्टून लगभग 1068 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 4,16,44 रुपये शराब परिवहन मे उपयोग की गई 01 पिकअप वाहन जिसकी अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये भी जप्त



 




खरगोन 31 जनवरी 2022। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक द्रव्य/ 

मदिरा की तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। खरगोन पुलिस 

द्वारा शराब माफियाआंे पर लगातार निगाह रखते हुए वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी 

रोकथाम विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस अभियान के चलते 

अवैध हथियारअवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों आदि पर जिले में पुलिस द्वारा लगातार 

कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है।

इस तरह अवैध शराब के परिवहन पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में 

अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवारअति. पुलिस अधीक्षक 

(शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए 

समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया 

है। इन निर्देशों के पालन मे अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

गत दिवस रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पिकअप वाहन क्रमांक 

एमपी11जी1261 में दो लोग अवैध शराब भर कर मण्डलेश्वर की ओर से बड़वाह ले जा रहे 

हैऔर जिसके आगे पीछे एक सफेद रंग की शिफ्ट कार क्र. एमपी10सीए8871 द्वारा रैकी 

करते जाने की पूर्ण सम्भावना है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित 

कर कतरगांव करही फाटे पर पहुचकर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कुछ समय 

पश्चात मंडलेश्वर तरफ से एक पिकअप लोडिंग वाहन आती दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा 

रोक कर उसके पीछे आ रही एक सफेद रंग की शिफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया 

लेकिन पुलिस की नाकाबंदी को देख तेज गति से कार बडवाह तरफ भागने में सफल हो 

गया। रोकी गई लोडिंग वाहन को चौक करते चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ 

मिला पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम कालु तथा साथ में बैठे 

व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बताया। पिकअप वाहन को चेक करते वाहन मे वाहन मे 

पुष्टे 

के कार्टुनो मे देशी व अंग्रेजी शराब के क्वाटर एवं बीयर की केने भरी पायी गई। जिसके 

संबंध मे लायसेंस के बारे में पूछने पर कोई वैध लायसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया। 

लोडिंग वाहन में रखे कार्टुनांे को उतरवाकर कार्टुनों को चौक करने पर कुल 

शराब 108 कार्टुन मे 1067.52 लीटर शराब कीमती लगभग 4,16,442 रुपये तथा वाहन क्र. 

एमपी11जी1261 कीमती करीब 03 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया गया। कुल जप्त 

शुदा मशरुके की कीमत लगभग 7,16,000 रुपये को विधिवत जप्त किया गया एवं स्विफ्ट 

कार से भागे व्यक्तियों के बारे मंे पूछताछ की जा रही है। इन आरोपियों के विरुद्ध थाना 

करही मे अपराध क्र 27/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में 

लिया।

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 20 वर्षीय कालु पिता भगवान तंवर जाति 

राजपूत निवासी ग्राम सुलगांव हाल मुकाम माँडल टाउन कोलोनी बडवाह तथा 19 वर्षीय 

रोहित पिता गणेश सावले जाति बलाई उम्र निवासी गणेश मार्ग बडवाह को 

गिरफ्तारकिया है।

इस कार्यवाही में अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन 

में थाना प्रभारी करही निरीक्षक पीएन गोयल के नेतृत्व में उनि सुदामा मोरेउनि दीपक 

यादवसउनि संजीव पाटीलप्रआर. रकमसिंहप्रआर. 777 आशीष अजनारेआर.205 दीपक 

तोमरआर. 1012 सुमित भदौरिया आर.1026 तरुण प्रतापआर.275 अभिलाष 

डोंगरेआर.10 मगन अलावा एवं आर.238 विजेंद्र वास्केलआर. दीपक सिकरवार का विशेष 

योगदान रहा।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------