![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/1-22.jpg)
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया वीडियो शेयर की हैl इसमें उन्हें एक सिंपल कपड़े से स्टाइलिश ड्रेस बनाते हुए देखा जा सकता हैl वीडियो की शुरुआत में उर्फी जावेद ने ब्लू कलर की टी-
शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखी हैl वहीं उनके हाथ में पिंक कलर का एक कपड़ा है और उन्होंने कैंची ले रखी हैl इसके बाद वीडियो में उर्फी जावेद काफी बोल्ड अंदाज में नजर आती हैंl उन्होंने पिंक कलर के सिंपल कपड़े की एक बोल्ड ड्रेस बनाई हैl यह एक ब्रालेट और थाई हाई स्लिट गाउन में बदल गया है और इसे उर्फी जावेद पहने नजर आ रही हैl
उर्फी जावेद काफी बोल्ड अंदाज में आती है नजर
वीडियो शेयर करने के साथ उर्फी जावेद ने लिखा है, '
मैंने यह ड्रेस फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवार्ड के लिए बनाई थीl हालांकि मैंने वहां पर ब्लैक गाउन पहन लियाl आप लोगों का इस ड्रेस के बारे में क्या कहना हैl आपको लगता है कि यह रेड कारपेट के लिए परफेक्ट हैl' इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग काफी खुश नजर आ रहे हैंl वहीं कई लोगों ने उर्फी जावेद को ट्रोल भी किया हैl एक फैन ने लिखा है, 'मुझे आपकी ड्राफ्टिंग काफी पसंद आती हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है,
'यह बहुत ही खूबसूरत हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, '
आप पर हर रंग जंचता हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'यह बहुत ही अच्छे से किया गया हैl'
उर्फी जावेद को कुछ ट्रोलर्स ने भी किया ट्रोल
उर्फी जावेद को कुछ ट्रोलर्स ने ट्रोल भी किया हैl एक ने लिखा है,
'मैं अपनी रजाई देता हूं, उसका भी बना दे कपड़ा अपने लिए लेकिन उसे इतना छोटे कपड़े नहीं बनेंगेl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'तुम्हें कपड़े की जरूरत नहीं है मैडमl' एक अन्य ने लिखा है, 'यह सिर्फ आप कर सकती हैंl' एक अन्य ने लिखा है, 'अलग ही लेवल चलता है इसकाl'
उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में आ चुकी है नजर
उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है, जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैl
Please do not enter any spam link in the comment box.