नर्मदा ब्रिज से छात्रा ने लगाई छलांग, गोताखोर ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला, डायल-100 की मदद से छात्रा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया

होशंगाबाद - शहर के शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने गुरुवार को दोपहर करीब 12:45 पर नर्मदा ब्रिज से करीब 40 फिट नीचे नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। छात्रा को छलांग लगाते देखकर मौके पर मौजूद गोताखोर ने बमुश्किल युवती को पानी से बाहर सुरक्षित निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल हंड्रेड को फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल की मदद से युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर मौजूद गोताखोर विनोद रैकवार ने बताया की युवती को ब्रिज से नीचे पानी में छलांग लगाते हुए देखा था तुरंत युवती को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है युवती को कमर में गहरी चोट लगी है। वहीं हंड्रेड डायल में पदस्थ आरक्षक महेंद्र टेकाम, और ड्राइवर सुनील दायमा और कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक शैलेंद्र यादव ने हंड्रेड डायल की मदद से युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।