पटना: बिहार (Bihar) में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है और स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit- SVU) ने शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार के समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के खिलाफ छापेमारी की. सब रजिस्ट्रार (Samastipur Sub Registrar) के 3 ठिकानों पर हुए इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी और संपत्ति की कागजात बरामद हुए हैं, जिसे देखकर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
सब रजिस्ट्रार ने अर्जित की 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति
समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन ने सरकारी पद पर रहते हुए अवैध तरीके से आय से अधिक 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की थी, जिसे स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने एक साथ पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में छापेमारी की. प्राथमिक जांच में अवैध कमाई का आरोप सही पाए जाने के बाद सब रजिस्ट्रार के खिलाफ यह कार्रवाई शुरू की गई है.
सब रजिस्ट्रार के खिलाफ इन धाराओं के तहत कार्रवाई
स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU), पटना ने सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(बी), आर/डब्ल्यू 13 (13)(डी), आर/डब्ल्यू धारा 12 और आईपीसी की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया है. इसके बाद विजिलेंस यूनिट ने विशेष कोर्ट से सब रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति मांगी थी और अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी शुरू की.
छापेमारी में मिलीं 500 और 2000 की गड्डियां
समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit- SVU) के अधिकारियों को 500 और 2000 रुपये की कई गड्डियां मिली हैं.
Please do not enter any spam link in the comment box.