
फतेही ने सिल्वर कट आउट ड्रेस पहन गुरु रंधावा के साथ 'डांस मेरी रानी का पहला पोस्टर जारी कर दिया हैl यह गाना जल्द रिलीज होगाl इसके साथ उन्होंने रिलीज डेट की भी घोषणा की हैl गुरु रंधावा और नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर डांस मेरी रानी के म्यूजिक स्टूडियो का पहला लुक जारी कर दिया है और रिलीज डेट की घोषणा की हैl दरअसल गुरु रंधावा और नोरा फतेही 'नाच मेरी रानी' गाने में साथ में साथ नजर आए थेl इसके बाद अब दोनों एक बार फिर नए म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगेl इस गाने के बोल 'डांस मेरी रानी' होगाl
नोरा फतेही गाने में एक जलपरी बनी हुई है
सोशल मीडिया पर गाने का पोस्टर वायरल हो गया है और दोनों के फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैंl नोरा फतेही गाने में एक जलपरी बनी हुई हैl इस गाने का निर्देशन बास्को लेसली मार्टिस ने किया हैl इस गाने को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता हैl इस गाने का पोस्टर लोगों को और उत्साहित कर रहा हैl अब एक नया पोस्टर जारी किया गया हैl इसमें नोरा फतेही और गुरु रंधावा को समुद्र किनारे खड़े होकर पोज देते हुए देखा जा सकता हैl
नोरा फतेही ने तस्वीरें शेयर की है
गुरु रंधावा ने इसमें वाइट कलर का शर्ट, ब्लू कलर की टी-
शर्ट और लाल कलर की पैंट पहन रखी हैl वहीं नोरा फतेही ने डीप नेक सिल्वर कलर की ब्रालेट के साथ एक थाई हाई स्लिट गाउन पहन रखा है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैl नोरा फतेही ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है,
'गुरु रंधावा और मैं एक बार फिर वापस आ रहे हैं ताकि आपको डांस करा सकेl डांस मेरी रानी पर नाचने के लिए तैयार हो जाइएl यह गाना 21 दिसंबर को रिलीज होगाl'
नोरा फतेही और गुरु रंधावा की केमिस्ट्री पोस्टर में देखने लायक है
नोरा और गुरु रंधावा की केमिस्ट्री पोस्टर में देखने लायक हैl पोस्टर में नोरा फतेही नंगे पैर समुद्र किनारे खड़ी हैl वह बहुत खूबसूरत लग रही हैl नोरा फतेही ने जलपरी बनने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा था, 'मुझे लगता है जलपरी बहुत ही खूबसूरत होती है, जैसे ही मैंने यह आउटफिट्स पहना, मुझे लगा कि मैं बहुत खूबसूरत लग रही हूंl इसके साथ इसे संभालना बहुत मुश्किल हो रहा हैl मुझे खूबसूरत दिखना था और ग्लैमरस भी नजर आना थाl इस तरह शूट करना बहुत मुश्किल थाl मुझे दर्द भी होता थाl'

Please do not enter any spam link in the comment box.