![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-660.jpg)
नई दिल्ली ।
दिल्ली-एनसीआर में हो रही हल्की-
हल्की बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा है।
दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में हल्की-
हल्की बारिश हो रही है।
इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
बारिश होने से ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, रात तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। इससे पहले सोमवार को दिन में बारिश नहीं हुई लेकिन रविवार रात हुई बारिश से प्रदूषण कम हो गया।
इससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को आकाश में बादल छाए रहने के बाद बारिश की चेतावनी दी गई थी।
मंगलवार दोपहर से ही दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।
वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया बुधवार को भी आकाश में बादल छाए रहेंगे।
इसके बाद 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर आकाश साफ होगा।
तब कोहरा बढ़ेगा और तापमान में भी तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है।
इस वजह से 30 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ना शुरू होगा।
हालांकि, नए साल में दो जनवरी तक शीतलहर की अभी संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है।
न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार की रात दिल्ली में 3.4 मिलीमीटर बारिश हुई।
सबसे अधिक बारिश आया नगर में 5.6 मिलीमीटर, पालम में 3.2 मिलीमीटर, लोधी रोड में 3.3 मिलीमीटर, रिज
एरिया में 2.2 मिलीमीटर व नरेला में एक मिलीमीटर बारिश हुई।
बता दें कि मौसम विभाग पहले ही पूर्वानुमान जता चुका है कि जनवरी महीने में ठंड के साथ कोहरा भी लोगों को खूब
परेशान करेंगे। इसके मद्देनजर भारतीय रेलवे अक्टूबर और नवंबर में ही कई दर्जन ट्रेनें निरस्त कर चुका है।
Please do not enter any spam link in the comment box.