किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड द्वारा थाना नई सराय पर पुलिस अधिकारियों को बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा कर जानकारी प्रदाय की गई। इस दौरान भूपेंद्र सिंह रघुवंशी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड द्वारा थाना पर बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली वातावरण के साथ, अधिनियम अंतर्गत निर्दोशसिता के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करने ,बालकों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने तथा निर्धारित समयावधि में बालकों के चालान बाल न्यायालय में प्रस्तुत करने संबंधी बात रखी गई। हितेंद्र बुधौलिया सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र विशेष के बालकों की छोटी-छोटी अपराधिक घटनाओं को चिन्हित कर उन्हें सुधार हेतु कैंप आयोजित कर समस्या समाधान हेतु प्रयास कराने संबंधी चर्चा की गई। संजीव रघुवंशी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं धर्मेंद्र नायक सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा बालकों के लिए बाल न्यायालय से त्वरित समन्वय स्थापित कर कार्य करने संबंधी बात रखी एवं कार्य के दौरान क्षेत्र में आ रही समस्या के संबंध में भी जानकारी ली।इस दौरान पूनम सेलर थाना प्रभारी नईसराय, एएसआई गणपत सिंह बारेला, विद्या राम कुशवाह बाल कल्याण अधिकारी, एएसआई बाबूलाल ,भानु रघुवंशी, महिला आरक्षण कला अहिरवार एवं शिमला कश्यप सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
थाना नईसराय पर पुलिस को दिया बाल संरक्षण का प्रशिक्षण -
बुधवार, दिसंबर 29, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.